विधानसभा में विज ने गाया गाना, हुड्डा ने किए कान बंद! “जमकर हुई नोक-झोंक”

Haryana News 24: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ऊर्जा मंत्री अनिल विज के बीच एक बार फिर नोक-झोंक हुई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की ओर इशारा करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में गाना भी गाया। उन्होंने कहा कि ‘हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में।’
बता दें कि कार्यवाही के दौरान हरियाणा ट्रैवल एजेंट का पंजीकरण और विनियमन विधेयक पर बात हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला विधेयक के कई प्रावधानों को ट्रैवल एजेंटों के हित में बताने के साथ दूसरे देशों से जुड़े कानूनों पर अपनी बात रख रहे थे। तभी आदित्य की बात खत्म होने पर अनिल विज के पीछे बैठे पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कुछ समझ नहीं आया। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये समझदार लोगों को समझ आएगा आपको नहीं।
वहीं अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब बात तो सब समझ में आई, लेकिन आपका जवाब मैं गाकर दूंगा। विज ने राग मिलाकर गाना शुरू किया कि हमने भी छुप-छुपकर जाते देखा उन गलियों में…। यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। इस पर हुड्डा ने जवाब दिया कि मैंने आपको नहीं दूसरे विज को बोला है। अनिल विज ने कहा कि मैं तो तब भी बोलूंगा। इस पर हुड्डा ने कहा कि आप बोलते रहो मैं सुनता ही नहीं। मैंने अपने दोनों कान में अंगुलियां लगा लेनी है।