खापों ने बढ़ाई मासूम शर्मा की टेंशन, बदमाशी गाने बनाने पर भड़के खाप चैधरी!

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश में बदमाशी के कुछ गाने बैन किए जाने पर विवाद चल रहा है। एक तरफ हरियाणा पुलिस द्वारा बदमाशी व गन कल्चर के गानों से समाज पर पड़ रहे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 4 गायकों के 10 गाने सभी सोशल साइट से हटा दिए, तो दूसरी तरफ सिंगर मासूम शर्मा इसे स्वयं के खिलाफ कोई षडयंत्र बता रहे हैं। हालांकि अब इस मामले में हरियाणा की खापों ने भी संज्ञान लेते हुए सैनी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। खाप चैधरियों ने साफ कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज को साफ-सूथरा बनाने के लिए बदमाशी, शराब व गन कल्चर से जुड़े गानों को हटाने का जो फैसला लिया है वो बेहद सराहनीय है क्योंकि खापें हमेशा से इनके खिलाफ रही है और अब सरकार ने इस एजेंडा को आगे बढ़ाने में उनका साथ दिया है। वहीं बदमाशी संबंधित गाने बनाने वाले गायक-कलाकारों पर भड़कते हुए खापों ने खूब खरी-खोटी तो सुनाई ही, साथ में आगे ऐसे संगीत को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई करने के बारे में क्या कुछ कहा, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…