BJP मंत्री ने राव इंद्रजीत को बनाया निशाना, अहीरवाल में छिड़ा विवाद!

Haryana News 24 : हरियाणा की राजनीति में अहीरवाल क्षेत्र यानि दक्षिण हरियाणा अपनी एक अलग पहचान रखता है। बात करें यहां के बड़े राजनेताओं की तो राव इंद्रजीत सिंह का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि अहीरवाल में उनको किंगमेकर माना जाता है। यही कारण है कि आए दिन यहां के अन्य नेताओं का राव इंद्रजीत के साथ सियासी विवाद देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ उस समय भी देखने को मिला जब हरियाणा सरकार के ही एक मंत्री राव इंद्रजीत से भिड़ गए और इशारों ही इशारों में बहुत कुछ सुना गए। हम बात कर रहे हैं बादशाहपुर से विधायक राव नरबीर सिंह की, जिन्होंने अटेली से पूर्व विधायक सीताराम यादव का सहारा ले जुबानी बाण छोड़े और एक ही तीर से राव इंद्रजीत व आरती राव पर निशाना साध बैठे। हालांकि राव नरबीर सिंह का सुनाना लाजमी भी था क्योंकि माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में राव इंद्रजीत के कारण उनकी खूब किरकिरी हुई है। ऐसे में राव नरबीर ने राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा? पूरा मामला जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…