100 और हरियाणवीं गानों को उड़ाने की तैयारी, कलाकारों को बड़ा झटका!

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश में पिछले कुछ दिन से बदमाशी व गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को डिलीट करने का मामला उफान पर है। पहले जहां 4 कलाकारों के 10 गाने डिलीट किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के थे। लेकिन अब हरियाणा साइबर पुलिस एक और बड़ा झटका हरियाणवीं गायकों को देने जा रही है। पुलिस विभाग के द्वारा 100 से भी ज्यादा गानों की एक बड़ी सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें बहुत जल्द सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उड़ा दिया जाएगा। ऐसे में हरियाणा प्रदेश के उन कलाकारों को बड़ा झटका लगना लाजमी है जो लगातार गन, वाईन, शराब से संबंधित गाने बना रहे हैं। अब हरियाणा पुलिस की साइबर टीम कौन-कौन से गानों की लिस्ट तैयार करके उड़ाने की तैयारी में है और कौन-से कलाकारों/सिंगरों/गायकों को झटका लगने वाला है। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…