हरियाणा में ऐसे बनेगा नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने निकाला रास्ता! हुड्डा से किनारा?

Haryana News 24 : हरियाणा में कांग्रेस जबसे तीसरी बार चुनाव हारी है, तभी से अंदरूनी घमासान से जूझ रही है। लंबे समय तक कांग्रेस हार के कारण पता करने में जुटी रही कि आखिर जबरदस्त माहौल के बावजूद करारी हार क्यों हुई? वहीं चुनाव परिणाम आने के 5 महीने बाद भी अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के पास विकल्प ही नहीं है, लेकिन चयन प्रक्रिया में सबसे बड़ी चुनौती भूपेंद्र हुड्डा बने हुए हैं। हुड्डा जोकि लंबे समय से विधानसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, अब भी यह जिम्मेदारी प्राप्त करना चाहते हैं परंतु आलाकमान उनको किनारे करने के मूड में है। हालांकि अब कांग्रेस ने हरियाणा प्रभारी के तौर पर बीके हरिप्रसाद को तैनात करके ये जिम्मा लगा दिया है कि कैसे न कैसे करके हरियाणा कांग्र्रेस के राजनीतिक माहौल को ठीक करते हुए नेता प्रतिपक्ष चुनने का रास्ता खोजा जाए। इसी सिलसिले में प्रभारी ने 4 रास्ते खोजकर, हाईकमान के सामने पूरा ब्यौरा रख दिया, जिनमें से एक पर नेतृत्व भी सहमत हो गया है। आखिर नेता प्रतिपक्ष चुनने के कौन-से 4 रास्ते प्रभारी ने खोज निकाले और किसपर आलाकमान की भी सहमति बन गई है। जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…