सैनी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में किए बड़े सुधार, 50 लाख रोजगार, छात्राओं को एक लाख की स्कॉलरशिप!

Haryana News 24: हरियाणा सरकार के बजट में युवाओं के लिए कई घोषणाएं की गईं। बजट में बताया गया कि सरकार हर साल प्रदेश में 50 लाख रोजगार पैदा करेगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार इस दिशा में पहले से ही काम कर रही है। आज सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया और कहा कि इस बजट में शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है। सीएम ने वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं।

50 लाख युवाओं को रोजगार:
सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में हर साल 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश में रोजगार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार प्रदेश भर में इंवेस्टर्स के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
एक लाख की स्कॉलरशिप:
छात्राओं को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ‘कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना’ के तहत उन्हें एक लाख रुपये वार्षिक तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। वहीं, तीन लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों की विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ की जाएगी। शिक्षा को उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी को अनिवार्य किया जाएगा और कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को ‘सीखते हुए कमाएं’ मॉडल में बदला जाएगा। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को 6,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा, जिसके लिए 36 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
ट्यूशन फीस माफ
हरियाणा में अब कॉलेज की छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ होगी। इस योजना के तहत तीन लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की छात्राओं की फीस माफ की जाएगी। इसका लाभ विश्वविद्यालयों में स्थापित महाविद्यालयों में B.Sc. कोर्सेज में पढ़ रही लड़कियों को मिलेगा। सीएम ने हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग का बजट बढ़ाने की भी घोषणा की। अब हरियाणा का शिक्षा बजट 17 हजार 848 करोड़ रुपये होगा।