-मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सभी जानते हैं कि धान की सीधी बिजाई में कम पानी लगता है। धान की ऐसी बुआई को बढ़ावा देने के लिए अभी सरकार किसानों को 4 हजार रूपए प्रति एकड़ सब्सिडी दे रही है, लेकिन अब इस राशि में 500 रूपए की बढ़ोतरी की जा रही है। यानि अब किसानों को 4,500 रूपए प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 हजार एकड़ में इस समय प्राकृतिक खेती की जा रही है, इसे बढ़ाकर 1 लाख रूपए किया जाएगा। देशी गाय की खरीद पर हमारी सरकार 25 हजार रूपए सब्सिडी देती थी, लेकिन अब इस राशि में 5 हजार रूपए की बढ़ोतरी की जा रही है। यानि अब 30 हजार रूपए देने का ऐलान किया गया है।