सूचना देने के बदले, सरकार देगी लाखों रुपये, बड़ा ऐलान…!

Haryana News 24 : हरियाणा में गिरते लिंगानुपात से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। खबरों की मानें, तो स्वास्थ्य विभाग अब कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए इनाम की राशि बढ़ाने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर पहले जहां पहले एक लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब विभाग दो लाख रुपये देने की तैयारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सूचना बजट को बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। जिससे सूचना देने के दायरे को बढ़ाया जा सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग उन गांवों पर भी विशेष नजर रखेगा, जहां बेटियों की जन्म दर कम है। गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे जिलों में 200 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, वहां निरीक्षण के लिए स्पेशल टीमों का गठन हो सकता है ।
लगातार गिर रहा है लिंगानुपात:
प्रदेश में पिछले 3 सालों से लिंगानुपात में अंतर बढ़ा है। 2022 में 1 हजार लड़कों पर 917 लड़कियों ने जन्म लिया था, जो 2023 में 916 और 2024 में घटकर 910 पर आ गया।