हरियाणा की जनता से बदला ले रही है बीजेपी, कांग्रेस मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना।

HaryanaNews24- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के मुआवजे की मांग की। दलाल ने फिर ईवीएम पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जो सरकार चल रही है, वह जनसमर्थन की सरकार नहीं, बल्कि ईवीएम से बनी है। इसलिए सरकार जनता से बदला लेने का काम कर रही है।
पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि सरकार में बैठे भाजपा के विधायक और मंत्रियों को जनता से कोई लेना देना नहीं है, वो तो अपना कारोबार करने में लगे हुए हैं और कई तरह के अवैध धंधे कर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, उससे पूरे पलवल जिले में किसानों का भारी नुकसान हुआ, लेकिन सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने अभी तक जायजा लेने तक नहीं आऐ।
जनता से टोल लेकर लूट रहे- दलाल
उन्होंने कहा, पलवल अलीगढ़ रोड़ पर बनाए गए केजीपी इंटरचेंज को लेकर कहा कि जब इस इंटरचेंज की मंजूरी केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी तो, उस समय वादा हुआ था कि इस इंटरचेंज पर स्थानीय निवासियों से टोल नहीं वसूला जाएगा लेकिन जनता से भारी भरकम टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के अरबों खरबों रुपए को तो माफ कर देती है, लेकिन किसान कमेरे के दुख-तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।