पश्चिम बंगाल में तैनात पानीपत का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार:

Haryana News 24
- पानीपत का जवान पश्चिम बंगाल में शहीद:
- सूबेदार के पद पर तैनात थे:
- पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर:

आज होगा अंतिम संस्कार”
जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर परिवार और गांव में पहुंची तो हर कोई गमगीन नज़र आया। हालांकि, उनकी मृत्यु की सूचना परिवार को 3 मार्च को शाम को मिली। अगली शाम तक धीरे- धीरे यह जानकारी पूरे गांव में फेल गई। आज 5 मार्च को उनका पार्थिव शरीर रीति- रिवाज अनुसार गांव में लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनील मलिक आर्मी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती हुए थे और वह वॉलीबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे थे। वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गए हैं।