किसानों के साथ CM भगवंत मान के रवैये पर भड़की खाप, आंदोलन की दी चेतावनी!

Haryana News 24: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बीच 3 मार्च को हुई बैठक बेनतीजा रही, इसके बाद किसानों ने घोषणा की है कि वो 5 मार्च से चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद भगवंत मान बीच में ही उठ खड़े हुए। इसके बाद बैठक से वॉकआउट कर गए।
दादरी में फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान के रवैये को लेकर रोष जताया है। उन्होनें कहा कि पंजाब सीएम व पुलिस ने किसान नेताओं के साथ जो व्यवहार किया है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने मान सरकार व पंजाब पुलिस को रवैया सुधारने की नसीहत दी है और साथ ही भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि सोमवार को किसान संगठनों की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पंजाब सीएम का रवैया किसान नेताओं के प्रति घटिया प्रवृति का रहा। सीएम किसानों की बात सुनें बगैर ही बैठक बीच में छोड़कर चले गए और कहा कि आपके धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता।
प्रधान ने कहा कि भगवंत मान जिस ओहदे पर हैं, उसको देखते हुए उनका किसान नेताओं के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सीएम को किसान नेताओं की बात सुनकर उनकी जायज मांगों को मानना चाहिए था और जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर थी, उन्हें केंद्र सरकारके पास भेजना चाहिए था। लेकिन जो रवैया अपनाया गया वो बिल्कुल गलत था। प्रधान ने कहा, भविष्य में इस प्रकार का रवैया किया गया तो खाप पंचायतें एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगी।