चरखी दादरी के गांवों में शराब के ठेके बंद कराएंगी सर्वजातीय अठगामा खाप!

Haryana News 24: आठ गांवों में शराब ठेका बंद करने के लिए प्रशासन को प्रस्ताव सौंपेगी अठगामा खाप!
– शनिवार को पातुवास और महाराणा गांव में पहुंचे खाप के पदाधिकारी, ग्रामीणों से सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा कर ठीक कदम उठाने के लिए किया प्रेरित:
सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी ने शनिवार को गांव पातुवास व महराणा में पंचायत की। इसमें समाज में फैलीं कुरीतियों व बुराइयों को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रणबीर सिंह ने की। इसमें खाप के अधीन आने वाले आठों गांवों में शराब ठेके बंद कराने के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में दोनों गांवों से सबसे पहले डीजे बजाने पर प्रतिबंध व युवाओं में फैल रही नशे की आदत व शराब के ठेकों को आठों गांवों में बंद कराने की मांग उठी। इसके लिए पंचायतों की ओर से प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया गया।
रिश्तों में माता-पिता की ली जाए सहमति
गांवों में अवैध शराब या नशे की चीज बिकती है तो प्रशासन को सूचित किया जाए। गांवों में युवाओं की कमेटी बनाई जाए जो खाप का इन कार्यों में सहयोग करेगी। लिव-इन-रिलेशनशिप या गुहांड़ व एक गोत्र में शादी न की जाए।
रिश्तों में माता-पिता की सहमति ली जाए। खाप के संगठन को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाए। गांव की अन्य सामूहिक समस्याओं में खाप पंचायतों व गांवों के साथ सहयोग करने का प्रयास करेगी।