हरियाणा के पशुपालक की 3 गायों ने दूध प्रतियोगित में बनाया रिकॉर्ड, दिया 87 लीटर दूध ।

हरियाणा के पशुपालक सुनील की गायों ने लूटी महफिल, एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने का बनाया रिकॉर्ड
HaryanaNews24- हरियाणा सरकार की प्रोत्साहन नीति की बदौलत आज सूबे के किसान पशुपालन क्षेत्र में नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहें हैं। इसी कड़ी में करनाल जिले के गांव झंझाड़ी निवासी पशुपालक सुनील मेहला की 3 गायों ने दूध उत्पादन प्रतियोगिता में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर धूम मचा दी है। सुनील की HF क्रॉस ब्रीड गायों ने यह उपलब्धि हासिल कर सभी को हैरानी में डाल दिया है।
एशिया में बना रिकॉर्ड
सुनील ने बताया कि उसके पास 150 से ज्यादा गायें है। इस मेले में विभिन्न राज्यों और जिलों से पशुओं ने हिस्सा लिया था, जहां सुनील की गायों ने अपना परचम लहराते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। NDRI के डायरेक्टर धीर सिंह ने बताया कि मुझे इस बात की तो जानकारी नहीं है कि एशिया का रिकॉर्ड बना हैं या नहीं, लेकिन एशिया के रिकॉर्ड जैसा ही है।
इस दुग्ध प्रतियोगिता में सुनील की लाल फीते वाली गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया है, जोकि एशियाई रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं, नीले फीते वाली गाय ने 70 लीटर से ज्यादा दूध देकर दूसरा स्थान और हरे रंग के फीते वाली गाय ने 68 लीटर से ज्यादा दूध देकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
अन्य पशुपालकों के लिए बनें प्रेरणा स्रोत
पशुपालक सुनील ने बताया कि वह अपनी गायों की बखूबी देखभाल करते हैं। खानपान, नहलाना और इनके रहने की जगह की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। इससे पहले भी उनकी गाय कई दूध प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक इनाम जीत चुकी है। सुनील और उनकी गायों की कामयाबी अन्य पशुपालकों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।