हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, बिजली दरों में होगी बढ़ोतरी?

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका
HaryanaNews24- हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है, क्योंकि आज बुधवार को बिजली की दरों पर फैसला किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच हरियाणा विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्व घाटे और बिजली की दरों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
साल 2019 से नहीं हुआ इजाफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियां लगातार सरकार को घाटे का हवाला दे रही हैं। कंपनियां बिजली शुल्क बढ़ाना चाहती हैं, ताकि वह इस घाटे से उबर सके।
करोड रुपए की 4520 मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने साल 2025- 26 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता (ARR) के लिए 4,520 करोड रुपए की मांग की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज होने वाली बैठक इस मामले को लेकर निर्णायक साबित हो सकती है कि प्रदेश में बिजली के दरों में इजाफा होगा या नहीं।