हरियाणा में 77 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, सरकार देगी 50 और 100 गज के प्लॉट!

हरियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 77 हजार परिवारों को जल्द ही आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि अगले 15 दिनों में जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि नए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए सर्वे प्रक्रिया को तेज किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि इस योजना के तहत महाग्राम पंचायत में 50 वर्ग गज और सामान्य ग्राम पंचायत में 100 वर्ग गज के भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। पहले चरण में 62 ग्राम पंचायतों में 4533 परिवारों को भूखंड दिए गए हैं।
सरकार देगी 50-100 गज के प्लॉट:
हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत गरीब परिवारों को प्लॉट देने के लिए 1000 पंचायतों को चिह्नित कर लिया गया है। इन पंचायतों में एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को महाग्राम पंचायत में 50 वर्ग गज और सामान्य ग्राम पंचायत में 100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पहले चरण में 62 ग्राम पंचायतों में ड्रॉ के माध्यम से 4533 परिवारों को प्लॉट दे दिए गए हैं। इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।