वेलेंटाइन डे पर पुलिस का बड़ा एक्शन, प्रेमी जोड़ो की बढ़ी समस्या, सादी वर्दी में पुलिस रहेगी तैनात।

वैलेंटाइन डे पर पुलिस का बड़ा एक्शन: शिक्षण संस्थानों और पब्लिक प्लेस पर सादी वर्दी में तैनात रहेंगे जवान
हिमांशु लांबा, हरियाणा न्यूज। 14 फरवरी को देश- विदेश में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए हरियाणा के कैथल जिले की पुलिस ने मनचलों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। बुधवार को इसे लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने अंबाला रोड, ढांड रोड और करनाल रोड पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों के बाहर गश्त की। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कोचिंग सेंटर और अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके तहत, 55 पुलिस जवानों को सादी वर्दी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास तैनात किया गया है।
छात्राओं को किया जागरूक
ट्रैफिक SHO राजकुमार ने छात्र- छात्राओं को समझाया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि कई शिक्षण संस्थानों से शिकायतें मिली थीं, जहां छात्राओं ने बताया कि कुछ मनचले वैलेंटाइन डे के नाम पर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन शिक्षण संस्थानों के बाहर जवानों को तैनात कर दिया है। जब तक छुट्टी नहीं हो जाती, पुलिस वहां मुस्तैद रहेगी। अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन पर भी होगी सख्ती
ट्रैफिक पुलिस ने करनाल रोड के पास आई.जी. कॉलेज से गुजर रही एक बुलेट बाइक का 22,000 का चालान कर बाइक को जब्त कर लिया, जिससे पटाखों की आवाज आ रही थी। ट्रैफिक SHO राजकुमार ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो मनचले बिना किसी कारण यहां- वहां घूमते नजर आएंगे, उन पर विशेष नजर रखी जाएगी. पुलिस की यह सख्ती वैलेंटाइन डे के दिन भी जारी रहेगी, ताकि छात्राओं और आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।