पिता की मौत के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, अब हरियाणा की बेटी काजल ने नेशनल तीरंदाजी में जीता गोल्ड

हरियाणा की बेटी काजल ने नेशनल तीरंदाजी में जीता गोल्ड
हिमांशु लांबा, हरियाणा न्यूज। आज के समय में सफलता सभी को अच्छी लगती है, लेकिन कुछ ही लोग अपने जीवन में इसे हासिल कर पाते हैं। कई लोग जीवन में आने वाली परेशानियों के चलते हार मान लेते हैं और पीछे छूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग मुसीबतों का डटकर सामना कर अपने सपनों को पूरा करते हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है हरियाणा के जींद जिले के हैबतपुर गांव की 20 साल की बेटी ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल तीरंदाजी गेम में इस बेटी काजल ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने सपनों को साकार किया और अपने परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया।
पिता की मृत्यु के बाद भी नहीं मानी हार
मिली जानकारी के अनुसार, 8 साल पहले इस बेटी के पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने आंगनबाड़ी में राशन बनाकर परिवार का गुजर-बसर किया। परिवार में कोई अन्य कमाने वाला नहीं था, लेकिन उसके चाचा ने पिता की तरह साथ दिया और तीरंदाजी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल तीरंदाजी गेम में काजल बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया। अब उसका और उसके परिवार का सपना है कि वह ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे।