किसान आंदोलन 2.0 का पूरा हुआ एक साल: कल होने वाली बैठक से किसानों की बंधी उम्मीद।

किसान आंदोलन 2.0 का पूरा हुआ एक साल: कल होने वाली बैठक से किसानों की बंधी उम्मीद।
हिमांशु लांबा, हरियाणा न्यूज। आज 13 फरवरी 2025 को किसान आंदोलन 2.0 (Kisan Andolan 2.0) को पूरा एक साल हो गया है। बीते साल इसी दिन किसान दिल्ली कूच के लिए पंजाब से निकले थे, लेकिन उन्हें हरियाणा के बॉर्डर पर रोक दिया गया था।
किसान एक साल से पंजाब-हरियाणा के बाॅर्डरों पर बैठे हैं। अभी तक किसान अपनी मांगों को केंद्र से पूरा नहीं पाए हैं, लेकिन इस आंदोलन ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की ओर से आमरण अनशन शुरू करने के बाद एक नई गति पकड़ी है। इससे पिछले कुछ समय में बड़ी गिनती में किसान आंदोलन के साथ जुड़े हैं। इसके चलते केंद्र को झुकना पड़ा और शुक्रवार को मांगों को लेकर मंत्री स्तर की बैठक किसानों के साथ होने जा रही है।
