अनोखी शादीः दुल्हे ने लौटाए दहेज के 21 लाख व ब्रेजा गाड़ी:

- राजपूत परिवार का दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा
- हरियाणा की यह शादी बन गई मिसाल, चारों तरफ चर्चे
विनय सिंधु, हरियाणा न्यूज। अक्सर देखा जाता है कि शादियों में मुंह मांगे दहेज का लेन-देन होता है और मांगे पूरी करने के लिए वधू पक्ष पर दबाव बनाया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाखों रूपये के दहेज को ठुकराकर सिर्फ 1 रूपये-नारियल में संपन्न हुई है। हरियाणा प्रदेश की राजपूत परिवार की इस अनोखी शादी के चारों तरफ चर्चे हैं और वर पक्ष के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है।
आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के गांव खरक खुर्द निवासी शिवचरण परमार के पोते प्रशांत परमार की शादी थी, जिसमें बारात गुरूग्राम जिले के पटौदी गई। जहां वर प्रशांत और वधू सोनिया का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। लेकिन इस शादी की खास बात ये रही कि तिलक के दौरान दुल्हन पक्ष ने 21 लाख रुपये और ब्रेजा गाड़ी का दहेज देना चाहा परंतु दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज लेने से साफ इंकार कर दिया। नीचे क्लिक करके देखें ये वीडियो जिसमें वर पक्ष दहेज लेने से मना कर रहा है!
लाखों रूपए का दहेज लौटाकर राजपूत परिवार ने समाज के सामने मिसाल पेश करने का काम किया। वहीं दुल्हे के दादा शिवचरण परमार ने कहा कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है, जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार हमेशा से ही दहेज प्रथा के खिलाफ रहा है। 1997 में अपने दोनों बेटों का विवाह बिना दहेज किया था और अब अपने पोते की शादी भी बिना दहेज करके सकारात्मक संदेश देने का काम किया है।
शिवचरण परमार और उनके परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम ने पोते प्रशांत की शादी में चार चांद लगा दिए व इस विवाह को और अधिक खास बना दिया। जहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा दहेज रूपी 21 लाख और ब्रेजा गाड़ी वापिस लौटाने पर सराहना की गई, वहीं समाज में भी दहेज प्रथा के खिलाफ इस पहल की तारिफ हो रही है। नीचे क्लिक करके देखें ये वीडियो