IITIAN बाबा ने घर को बताया ‘टॉर्चर चैंबर’, पिता का विनाश निश्चित कर आया हूं….

IITIAN बाबा ने घर को बताया ‘टॉर्चर चैंबर’, पिता का विनाश निश्चित कर आया हूं….
Haryana News 24: IITIAN बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में है। आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करने वाले बाबा के संन्यास की वजह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। दूसरी तरफ उन्होंने अपने परिवार और पिता के खिलाफ हैरान करने वाला बयान देकर सबको चौंका दिया है। आईआईटीयन बाबा ने अपने मां-बाप को शैतान तक कह दिया। साथ ही कहा कि अपने पिता का विनाश निश्चित कर आया हूं।

IITIAN बाबा ने पी लिया था फिनाइल
IITIAN बाबा अभय सिंह ने बताया कि जब चौथी-पांचवी क्लास में था, तब फिनाइल पी गया था। उन्होंने कहा घर से दूर जाना था, वो टॉर्चर चैंबर था। साथ ही कहा कि जब शैतान के रूप में मां-बाप मिले तो कैसा लगेगा। उन्होंने प्यार के लिए कहा कि जिस दिन प्रेम खत्म उस दिन संसार खत्म हो जाएगा।