मनु भाकर के मामा और नानी की भीषण सड़क हादसे में मौत, ड्राइवर मौके से फरार:

मनु भाकर के मामा और नानी की भीषण सड़क हादसे में मौत, ड्राइवर मौके से फरार:
खेल रत्न मिलने के अगले ही दिन ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक भीषण सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई है। हरियाणा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
भारत की स्टार शूटर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पर खेल रत्न मिलने के अगले ही दिन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मनु भाकर की नानी और एक मामा की भीषण सड़क दुर्घटना में माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ये हादसा हरियाणा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड के पास हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर की नानी और मामा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना शहर प्रभारी समेत पुलिस टीमें कार चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।