महाकुंभ से रातोंरात गायब हो गए IITian बाबा? नशे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट!

महाकुंभ से रातोंरात गायब हो गए IITian बाबा? नशे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट!
आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं के मुताबिक, अभय सिंह लगातार इंटरव्यू दे रहे थे, इसका असर उनके दिमाग पर पड़ रहा था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो उचित नहीं थीं। इन्हीं सबके बीच उन्होंने आश्रम छोड़ दिया है।
Haryana News 24: IIT वाले बाबा के नाम से वायरल हुए अभय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है। अभय सिंह किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि बीती रात जूना अखाड़े के 16 मडी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे। लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे। हालांकि, माता-पिता के आश्रम में पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है।
महाकुंभ में पहुंचे अभय सिंह उर्फ IIT वाले बाबा को लेकर एक बड़ी और लेटेस्ट खबर सामने आई है। आपको बता दें कि गुरुवार रात जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक वह आश्रम छोड़कर जा चुके थे। आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं के मुताबिक, लगातार इंटरव्यू देते-देते अभय के दिमाग पर असर पड़ गया था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो ‘कहीं से भी उचित नहीं थीं।’
अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई झज्जर से ही की। उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कनाडा जाकर जॉब करने लगे। कोरोना महामारी के बाद वह भारत लौटे। महाकुंभ के दैरान जब उनका इंटरव्यू वायरल हुआ तब उनके घरवालों को पता चला कि वह प्रयागराज में हैं।