जींद में अहम बैठक, किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बजाया बिगुल, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च!

जींद में अहम बैठक, किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बजाया बिगुल, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च!
अगली बैठक अब 18 जनवरी 2025 को होगी. जींद में किसान संगठनों की बैठक: जींद में किसान संगठनों की बैठक में फैसला किया गया कि कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। MSP गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन को 50 दिन का वक्त हो गया है। MSP गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिनकी हालत बिगड़ती जा रही है। किसानों के मुद्दे पर जींद में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच बैठक हुई। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। अगली बैठक अब 18 जनवरी 2025 को होगी।
जींद में किसान संगठनों की बैठक: जींद में किसान संगठनों की बैठक में फैसला किया गया कि कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। MSP गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन को 50 दिन का वक्त हो गया है। डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है।
वहीं, फसलों पर एमएसपी की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन सोमवार को 49वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है, जो चिंताजनक स्थिति है। उधर, किसानों ने लोहड़ी के अवसर पर कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलाकर रोष जताया।