‘डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, वरना उग्र आंदोलन की चिंगारी’, अठगामा खाप की चेतावनी!

‘डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, वरना उग्र आंदोलन की चिंगारी’, अठगामा खाप की चेतावनी!
अठगामा खाप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराएं। खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। ऐसे में डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। अब अठगामा खाप ने सरकार को सीधी चेतावनी दी है। अठगामा खाप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर डल्लेवाल का अनशन खत्म कराए। वरना आंदोलन की चिंगारी दादरी जिला से शुरू होगी। अनाजमंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी बुलाई गई थी। कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया।
खाप प्रधान रणबीर सिंह ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। यदि डल्लेवाल की स्थिति और बिगड़ती है, तो खापों के सहयोग से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। आंदोलन की तैयारी के लिए खाप सदस्य गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे।
‘गांव-गांव पहुंचेंगी खाप’: किसान आंदोलन की तैयारियों को लेकर खाप गांव-गांव पहुंचेंगे। खाप प्रधान रणबीर सिंह ने बताया कि बैठक में खाप द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, नशा मुक्ति के साथ-साथ शिक्षा नीति को लेकर जागरूक करेंगे। वहीं, गांवों में युवा संगठन कमेटियों का गठन कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।