खट्टर के CM रहते लगे अधिकारियों की अनिल Vij ने क्यों करदी छुट्टी? पलटा फैसला:
खट्टर के CM रहते लगे अधिकारियों की अनिल Vij ने क्यों करदी छुट्टी? पलटा फैसला:
Haryana News 24: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए परिवहन विभाग में तैनात पुलिस अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस भेजने का आदेश दिया है। यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसले को बदलते हुए उठाया गया है।
वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए परिवहन विभाग में गैर HCS अधिकारियों यानी पुलिस ऑफिसर की तैनाती की थी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अब मनोहर लाल के इस फैसले को पलट दिया है। मतलब ये कि अब परिवहन विभाग में पुलिस ऑफिसर की तैनाती नहीं होगी, यानी हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा।
परिवहन विभाग से हटाए जा रहे पुलिसकर्मी:
अब विभाग में RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी), अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों और कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी, जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है। इस मुद्दे पर अब कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं। इस पर विज ने कहा सिविल और पुलिस की ट्रेनिंग अलग-अलग होती हैं, इसलिए सिद्धांत ये कहता है कि पुलिस और सिविल अपने अपने विभाग में ड्यूटी करें, लेकिन कुछ लोग तिगड़म भिड़ा कर सिविल में पदों पर आकर बैठ गए थे, इन्हें व्यवस्था समझ नहीं आती। इसलिए मैंने पत्र लिखा था कि ये ठीक नहीं है। अब इन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटा दिया गया है। कुछ को हटा दिया जाएगा। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस पुलिस विभाग में भेज दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव के तहत, अब परिवहन विभाग में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की तैनाती की जाएगी।