कुलदीप शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- “अपने घमंड को छोड़ दो…..”
कुलदीप शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- “अपने घमंड को छोड़ दो…..”
Haryana News 24: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। शर्मा अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली है, साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर पार्टी नहीं संभली तो समय निकल जाएगा।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कई नेता खुद को “सौदागर” समझने लगते हैं, लेकिन हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी हार हमारी ही गलतियों का परिणाम है। सवाल यह है कि क्या इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेने वाला कोई है? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि पदों से चिपके रहने का लालच ही बना हुआ है, तो पार्टी के विकास की उम्मीद करना व्यर्थ है। उन्होंने सभी नेताओं को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए एक मंच पर आने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नेताओं के बीच कोई व्यक्तिगत समस्याएं हैं, तो उन्हें खुलकर बातचीत करनी चाहिए।
चुनाव के बाद भी संगठन पर उठाए थे सवाल:
इससे पहले भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के संगठन नहीं होने की वजह से कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में आपसी तालमेल की कमी रही, जिसके बाद ये परिणाम देखने को मिले। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का संगठन बूथ लेवल पर भी नहीं था, इसके मुकाबले बीजेपी पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई। उन्होंने कांग्रेस में हार के बाद जिम्मेदारी लेने के अभाव पर सवाल उठाते हुए कहा, “जीत के अनेकों सौदागर बन जाते हैं, लेकिन हार का कोई जिम्मेदार नहीं होता।” शर्मा ने तंज कसा कि नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि पदों से चिपके रहना चाहिए।
कुलदीप शर्मा ने नेताओं की आपसी बयानबाजी और मनमुटाव पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और जनता दोनों इससे परेशान हैं, लेकिन हर बार हार के बाद केवल कमेटी बना दी जाती है, जिससे कोई ठोस समाधान नहीं निकलता।