4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत, डल्लेवाल देंगे अहम संदेश
पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है। 37 दिनों से अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद पूरी तरह सफल रहा। इस बंद के दौरान जनता ने किसानों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन जताया। अब किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
अनशन पर बैठे किसान नेता 4 जनवरी को किसानों के रूबरू होकर अपने विचार प्रकट कर आगमी रणनीति तय करेंगे। वहीं जगजीत डल्लेवाल ने पंजाब बंद के लिए जनता का आभार प्रकट किया। डल्लेवाल ने कहा मैं निशब्द हूं। डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट व सरकार से मांग करते हुए कहा ये किसानों की मांग जायज है। जनता की मांग एक व्यक्ति विशेष की नहीं, लेकिन सभी किसानों की है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल भी आगामी महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं। यह महापंचायत किसानों की मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है, जो सरकार के प्रति किसानों की नाराजगी को दर्शाती है। डल्लेवाल ने पहले स्पष्ट किया था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेगी, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। यह स्थिति किसानों के आंदोलन को और तेज कर सकती है। पंजाब सरकार ने जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने में असमर्थता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसान डल्लेवाल को अस्पताल नहीं जाने दे रहे हैं। कोर्ट ने कुछ किसान नेताओं के आचरण को संदिग्ध बताया है। इस बीच, पंजाब सरकार की उच्चस्तरीय टीम ने डल्लेवाल से मुलाकात की और डॉक्टर के इलाज की सलाह दी है।