कैबिनेट कमेटी ने बनाए नए नियम, तहसीलों, उप- तहसीलों में शामिल होंगे गांव:
कैबिनेट कमेटी ने बनाए नए नियम, तहसीलों, उप- तहसीलों में शामिल होंगे गांव:
Haryana News 24: उपमंडल के लिए ये हैं मानदंडवहीं नए जिलों के मामलों में यह मानदंड 125 से 200 गांव, एक या दो उपमंडल, एक से तीन तहसील या उप तहसील, चार लाख या इससे अधिक की जनसंख्या, 80 हजार हेक्टेयर या इससे अधिक क्षेत्रफल तथा किसी अन्य जिला मुख्यालय से 25 से 40 किलोमीटर की दूरी होनी जरूरी है।
हरियाणा में चल रही नए जिले, तहसील, उप तहसील और उपमंडल बनाने की प्रक्रिया के लिए गठित की गई कैबिनेट की सब कमेटी ने अब इसके लिए नियम तय किए हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में हुई सब कमेटी की बैठक में इन नियमों को तय किया गया। इसके तहत अब राज्य में नए जिले, उपमंडल, उप तहसील और नई तहसील बनाने के लिए संबंधित जिला उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी होगी। साथ ही ब्लॉक समिति के प्रस्ताव, संबंधित विधानसभा के विधायक का प्रस्ताव और नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव भी इसके लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
इन तीनों प्रस्ताव और डीसी की सिफारिश के बिना राज्य में कोई नया जिला नहीं बनेगा। कैबिनेट सब कमेटी के पास अभी तक पांच नए जिले बनाने की मांग पहुंची है, लेकिन आधे अधूरे दस्तावेज होने की वजह से कैबिनेट सब कमेटी ने अभी इन मांगों पर कोई विचार नहीं किया है। कमेटी की ओर से जिला उपायुक्तों से जरूरी दस्तावेज पूरे करवाकर भिजवाने को कहा गया है, जिसके बाद कमेटी उन पर फैसला ले सके। कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में निकाय मंत्री विपुल गोयल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा भी मौजूद थे। कैबिनेट सब कमेटी के पास हांसी, गोहाना, असंध, सफीदो और डबवाली को नए जिले बनाने की मांग पहुंची है।
कैबिनेट सब कमेटी ने बैठक में चार प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। महेंद्रगढ़ जिले के गांव मंडोला को उप तहसील सतनाली में शामिल किया गया है। रेवाड़ी जिले के बरेलीकलां गांव को उप तहसील पाल्लावास से बाहर निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल कर लिया गया। यमुनानगर जिले के गांव गुंदियाना को रादौर तहसील से बाहर निकालकर उप तहसील सरस्वती नगर में शामिल किया गया है। इसी प्रकार से फरीदाबाद के सेक्टर 15 ए और सेक्टर 16 ए को बड़खल से बाहर निकालकर तहसील फरीदाबाद में शामिल किया गया, जबकि फरीदाबाद के ही सेक्टर 21 ए और 21 बी को बड़खल तहसील में शामिल किया गया है।