सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मायूस हुए डल्लेवाल, कहा- ‘ये कैसी हमदर्दी, कोर्ट हमें राज्य सरकार तक सीमित कर रहा’,
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मायूस हुए डल्लेवाल, कहा- ‘ये कैसी हमदर्दी, कोर्ट हमें राज्य सरकार तक सीमित कर रहा’,
Haryana News 24: खनौरी बॉर्डर पर आज 33वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर आज जो सुनवाई हुई है, उस पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता व्यक्त कर रही है तो दूसरी तरफ सरकार को आंदोलनकारी किसानों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसी हमदर्दी उन्होंने पहली बार देखी है।
डल्लेवाल: उन्होंने कहा कि MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर संसद एवम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की सिफारिशों को भी केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो उसकी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से होती है लेकिन आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखकर लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी चाहता है कि केंद्र सरकार किसानों पर गोलियां चलाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं अपनी स्वेच्छा से आमरण अनशन कर रहा हूं और मैं किसी के दबाव में नहीं हूं। केंद्र सरकार के इशारे पर जानबूझकर यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मैं किसी के दबाव में हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को उनके हक दिलाने के लिए आमरण अनशन कर रहा हूं।
4 जनवरी को देशभर से आएंगे किसान
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना है कि जिस किसान समाज की उन्होंने 44 सालों तक सेवा की है, वो उन सब के दर्शन करना चाहते हैं। इसलिए 4 जनवरी को देश स्तर की किसान महापंचायत खनौरी किसान मोर्चे पर रखी गयी है। जिसमें देशभर से लाखों किसान पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत बहुत नाजुक है, वो नाजुक स्थिति होने के बावजूद 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर आयोजित किसान महापंचायत से देशवासियों को अपना सन्देश देंगे।