सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी खास सुविधा: 2025
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी खास सुविधा: 2025
Haryana News 24: हर साल की तरह इस बार भी हरियाणा के फरीदाबाद (Surajkund Mela 2025 updates) में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला 7 से 13 फरवरी तक चलेगा, और इस बार पर्यटकों की सुविधाओं को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया गया है। सूरजकुंड मेला न केवल देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। बल्कि इसे लेकर कई नई पहलें भी की गई हैं।
बता दें कि पिछली बार जहां तीन ही एटीएम होते थे, लेकिन अबकी बार मेले परिसर में 6 एटीएम लगेंगे, जिनमें दो मोबाइल एटीएम होंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए बैंकों से संपर्क कर लिया है। बता दें कि तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव के समापन के बाद अब मेला परिसर में पर्यटन निगम ने मेले के आयोजन की तैयारी को शुरू कर दिया है। यहाँ लगाए जाने वाली हट्स भी अपने खास अंदाज में नजर आएंगी।
सूरजकुंड मेला के आयोजन से पहले मेला परिसर में तमाम सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। खासकर हट्स (temporary stalls at Surajkund Mela) जो अपने खास अंदाज में नज़र आएंगे। तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव के समापन के बाद पर्यटन निगम ने मेले की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की योजना है। अबकी बार सूरजकुंड मेले में 7 देशों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को भी जोड़ा गया है। इस संगठन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है।