बजरंग पुनिया का रामचंद्र जांगड़ा पर निशाना, ‘भाईचारा खराब करने के कोशिश कर रहे सांसद’:
बजरंग पुनिया का रामचंद्र जांगड़ा पर निशाना, ‘भाईचारा खराब करने के कोशिश कर रहे सांसद’:
Haryana News 24: कांग्रेस नेता ने कहा है कि ये लड़ाई हरियाणा या पंजाब के किसानों की नहीं बल्कि पुरे देश के किसानों की है। किसान सिर्फ अपनी फसलों का एमएसपी की मांग कर रहे हैं। सरकार ने जो वादा किया था उससे मुकरता नजर आ रही है। जिसके लिए किसानों ने आंदोलन को शुरु किया। लेकिन सरकार वादे को निभाने के बदले किसानों पर लाठी-डंडे किसानों को दे रही है।
Haryana News 24: मंत्री कृष्ण बेदी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि उनको बाग्लादेश के बजाय देश के अंदर ध्यान देना चाहिए। मुद्दे पर बात न करना बीजेपी का असली चेहरा है। उन्होनें कहा कि किसान चंड़ीगढ़ से दूर नहीं है बेदी को किसानों के पास आकर बात करनी चाहिए अगर किसानों की चिंता है। सांसद जांगड़ा के बयान पर कहा कि नशा तो गुजरात के पॉर्टों पर बिक रहा है, वहां तो इनकी आवाज नहीं निकल रही। उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। जांगड़ा भाईचारे को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।