किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में बॉर्डर कूच करने को तैयार खाप पंचायतें:
किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में बॉर्डर कूच करने को तैयार खाप पंचायतें:
Haryana News 24: किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और दिल्ली की तरफ कूच को फोगाट खाप ने समर्थन दिया है। फोगाट खाप के प्रधान फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में फोगाट खाप ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से आग्रह किया कि यदि मुद्दे का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो देश भर की खाप पंचायतों को एकजुट कर बड़ा कदम उठाया जाएगा।
Haryana News 24: किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत करते हुए खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया। साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल के लिए खाप तैयार है, जैसे ही कॉल खाप के पास आएगी तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करेंगे। साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है।
Haryana News 24: जानकारी के मुताबिक रविवार को फोगाट खाप की पंचायत आयोजित की गई। इस दौरान जहां खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, वहीं सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर भी खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल का खापों को इंतजार है और कॉल मिलते ही बॉर्डर कूच करेंगे। करीब दो घंटे चली।
Haryana News 24: नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप से अलग होकर 8 गांवों की बनी पंचायत में एक गांव ने फोगाट खाप को समर्थन दिया है। प्रयास है कि फोगाट खाप फिर से एकजुट होगी और आपसी भाईचारा कायम करेंगे। प्रधान ने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अगर इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है तो बड़ा आंदोलन होगा। सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म करते हुए सरकार का धन्यवाद करेंगे।