हुड्डा का BJP पर पलटवार, ‘भाजपा का इतना प्रचंड बहुमत नहीं, जितना नेता दिखा रहे अहंकार’
हुड्डा का BJP पर पलटवार, ‘भाजपा का इतना प्रचंड बहुमत नहीं, जितना नेता दिखा रहे अहंकार’
हुड्डा ने चुनावी आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि भाजपा इतने प्रचंड बहुमत से नहीं बनी है, जितना प्रचंड अहंकार भाजपा के नेता अपने बयानों में दिखा रहे है।
विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में लगातार तकरार जारी है। रविवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा करनाल पहुंचे थे। जहां हुड्डा ने भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है। हुड्डा ने चुनावी आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि भाजपा इतने प्रचंड बहुमत से नहीं बनी है, जितना प्रचंड अहंकार भाजपा के नेता अपने बयानों में दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करे और गतिरोध का समाधान निकाले।
शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान केंद्र सरकार से उनका ही वादा याद दिलाने दिल्ली जाना चाहते हैं, जो सरकार ने उनसे किया था। सरकार जल्द से जल्द इस गतिरोध का हल निकाले।
वहीं प्रतिपक्ष के नेता पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी की अंदरूनी बातें हैं। सही समय पर पार्टी के नेता इस पर अपनी राय रखेंगे। वहीं अड़ानी के मुद्दे पर दीपेंद्र ने कहा कि हमने कई सवाल किए हैं, पर जवाब नहीं मिले हैं। हम आगे भी ऐसे प्रश्न उठाएंगे। बहराल पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने में दीपेंद्र हुड्डा जुट गए हैं पर देखना होगा कि विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद क्या कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरता है या नहीं।
बता दें कि हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम जारी हुए थे और 17 अक्टूबर को हरियाणा सरकार का गठन हुआ था। इतने दिन बीत जाने के बाद भी कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है।