World Bank के सहयोग से हरियाणा 2030 तक बनेगा प्रदूषण मुक्त प्रदेश:

World Bank के सहयोग से हरियाणा 2030 तक बनेगा प्रदूषण मुक्त प्रदेश:
Haryana News 24: 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने का लक्ष्यइस योजना के तहत वर्ष 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 3647 करोड़ रुपये के कुल परियोजना निवेश के साथ वर्ल्ड बैंक ने परियोजना के कार्यान्वयन करने के लिए 2498 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने की बात कही है।
Haryana राज्य ने प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने की योजना प्रस्तुत की। इस प्रोजेक्ट पर 3647 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 2498 करोड़ रुपये का ऋण वर्ल्ड बैंक प्रदान करेगा।
-2030 तक प्रदूषण मुक्त हरियाणा का लक्ष्य
- हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार कर 2030 तक राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाना है।
- परियोजना लागत: 3647 करोड़ रुपये
- World Bank का योगदान: 2498 करोड़ रुपये
- हरियाणा सरकार: 1066 करोड़ रुपये
- अनुदान: 83 करोड़ रुपये
Haryana News 24: इस परियोजना में सतत शहरी विकास, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू किया जाएगा। यह योजना अगले 6 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से लागू होगी, जिसमें 11 विभागों का सहयोग रहेगा।
बैठक के दौरान हरियाणा में वर्ल्ड बैंक की मदद से एक ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह केंद्र युवाओं को एआई और आधुनिक तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित करेगा। यह हरियाणा को एआई अनुसंधान और नवाचार में वैश्विक पहचान दिलाएगा।”
-नदियों को जोड़ने की योजना
Haryana News 24: CM ने नदियों को जोड़ने की योजना पर जोर देते हुए World Bank से सहयोग मांगा। योजना से सिंचाई की सुविधा में सुधार होगा। अमृत सरोवर योजना के तहत जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। इस संबंध में हरियाणा का एक दल जल्द ही गुजरात का दौरा करेगा। वर्ल्ड बैंक के कंट्री निदेशक श्री अगस्टे टी. कौमे ने कहा कि “हरियाणा में आर्थिक विकास और विदेशी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य की रणनीतिक स्थिति इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है।” उन्होंने हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट की सराहना की और वर्ल्ड बैंक की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। हरियाणा सरकार की ये योजनाएं राज्य को न केवल प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करेंगी, बल्कि इसे तकनीकी और पर्यावरणीय स्थिरता में भी अग्रणी बनाएंगी।