सरकार ने की आधार कार्ड वालों की मौज, मुफ्त में करवाएं ये जरूरी काम
भारत सरकार द्वारा देश भर के नागरिकों की पहचान के तौर पर आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की गई थी।. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश भर के सभी नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाने शुरू किए गए थे, लेकिन इस प्रक्रिया की शुरुआत को काफी समय हो चुका है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है। ऐसे में सरकार द्वारा जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल से पुराने हैं, उन्हें अपडेट करवाने के निर्देश जारी किए गए थे।
अब इस काम की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। अगर आप भी आधार कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, तो इसे समय रहते तुरंत करवा लें।
14 दिसंबर तक करवाएं फ्री अपडेट:
जब से आधार कार्ड प्रचलन में आए हैं, तब से लेकर अब तक इनमें कई प्रकार की त्रुटियां देखने को मिली हैं। कई बार नागरिकों के नाम व बाकी चीजों में भी कमियां नजर आती है और अभी भी यह समस्या जस की तस है। अगर आपको किसी भी प्रकार का करेक्शन करवाना होता है, तो उस के लिए शुल्क देना होता है जिसके बाद उस कमी को ठीक कर दिया जाता है।
इसी क्रम में अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की अंतिम तिथि को 14 दिसंबर कर दिया गया है। यदि आधार कार्ड को अपडेट करवाया जाएगा, तो उसके लिए अलग से शुल्क जमा करवाना होगा।
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट अब आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा, जिसके द्वारा आप भविष्य में अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।