पुरानी से पुरानी बवासीर का बिना ऑपरेशन -बिना दर्द रामबाण इलाज:
पुरानी से पुरानी बवासीर का बिना ऑपरेशन -बिना दर्द रामबाण इलाज:
सोनिका सिंधु, हरियाणा न्यूज 24
बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो कि बहुत ही कष्टकारी और पीड़ादायक होती है। वर्तमान समय में इस बीमारी से ज्यादातर लोग परेशान हैं। इसकी परेशानी की मुख्य वजह हमारी जीवन शैली में बदलाव एवं खानपान को माना गया है। बवासीर को पाइल्स या भगंदर इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। बवासीर की बीमारी उन बीमारियों में से है जिनके बारे में लोग बात करने में शर्म महसूस करते हैं।
नंदिनी बवासीर हॉस्पिटल, रोहतक के डॉक्टर विनय कहते हैं, आयुर्वेद के माध्यम से बवासीर से छुटकारा पाया जा सकता है। बवासीर की समस्या जब बढ़ जाती है तो ऐसी स्थिति में इस रोग का उपचार करना काफी कठिन हो जाता है। हालांकि, आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति में आज भी ऐसे प्राचीन उपचार उपलब्ध है जोकि बवासीर जैसे गंभीर बीमारियों के उपचार में पूरी तरह से सक्षम है।
-खूनी बवासीर:
खूनी बवासीर एक ऐसा बवासीर होता है जिसमें बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को अत्यधिक परेशानी नहीं होती है परंतु इसमें गुदाद्वार से खून का प्रवाह होता है। यह खून मल त्यागने के पहले या मल त्यागने के बाद या फिर मल त्याग के साथ-साथ भी हो सकता है। यह एक बीमारी है जो कि बहुत ही कष्टकारी होती है इसका समय से पूर्व इलाज करा लेना ही एक बेहतर निर्णय होता है।
-बादी बवासीर:
बादी बवासीर में मरीज के गुदाद्वार में मस्से बन जाते हैं। जिसके कारण मल त्याग का द्वार बहुत छोटा हो जाता है। इसलिए बवासीर वाले रोगी को मल त्याग के समय जलन दर्द एवं खुजली जैसी समस्याएं महसूस होती है। जिसके कारण बवासीर वाले मरीज के पूरे शरीर में बेचैनी बनी रहती है एवं किसी भी काम को करने में उसका पूरी तरीके से मन भी नहीं लगता और चित अशांत रहतजीर।
-बवासीर के कारण:
जब यूट्रस का प्रेशर रेक्टम के ऊपर पड़ता है जिसके कारण गुदाद्वार में स्वेलिंग आ जाती है और धीरे धीरे कब्ज की शिकायत होने लगती है। बवासीर का एक और अन्य कारण है जिसका नाम है अनुवांशिकता3। एचजेडएस। इन सभी कारणों के साथ-साथ इंसाजीज्ज्जन की बढ़ती उम्र भी बवासीर का एक कारण है, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म बहुत कम हो जाता है जिसकी वजह से इंसान की पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है। खाना ठीक से हजम नहीं होता जिसके कारण आगे चलकर बवासीर बनता है।
-बवासीर का उपचार:
आयुर्वेद के द्वारा बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है। पुरानी से पुरानी कब्ज एवं बवासीर को जड़ से ठीक किया जा सकता है। यह एक ऐसी बिमारी है जो दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस समस्या में रोगी को गंभीर कब्ज, मलद्वार में असहनीय तकलीफ, कांटों सी चुभन, जलन आदि गंभीर समस्याएं होती हैं, ऐसे में इसका एकमात्र सही व सटीक इलाज ही रोगी को इस समस्या में राहत दिला सकता है, अन्यथा तकलीफ और ज्यादा बढ़ सकती है। रोगी अपना इलाज करवाने के लिए बहुत पैसे भी खर्च कर रहे हैं, लेकिन वो ठीक नहीं हो पाते। ऐसे में कई बार डॉक्टर भी लोगों को गुमराह करते हैं। लेकिन अब और नहीं क्योंकि मिल गया है बवासीर (पाइल्स) का पक्का रामबाण इलाज।हम आपको एक ऐसे चिकित्सक के बारे में बता रहें हैं जो बवासीर का बिलकुल सस्ता और सिर्फ सात दिन में पक्का और रामबाण उपचार करता है।
-इस चिकित्सक का नाम है डॉ विनय जिनका अस्पताल है नंदनी बवासीर अस्पताल जो हरियाणा के रोहतक में हिसार रोड़ पर जींद चौक के नजदीक स्थित है। (MOB.9355522228)