नौकरी के लिए छोड़ी सरपंची… सरपंच ने इस्तीफा दे ज्वाइन की ग्रुप D की नौकरी
आप ने गांव की चौधरी के लिए नौकरी छोड़ सरपंची करते हुए लोगों के किस्से सुनें होंगे लेकिन जीन्द जिले के अलेवा क्षेत्र के खेड़ी बुल्लां गांव में सरपंच ने नौकरी के लिए गांव की चौधर छोड़ दी।
बुल्लां खेड़ी निवासी गुलाब का ग्रुप डी में सिलेक्शन होने पर उसने सरपंची के पद से इस्तीफा दे दिया और अब वह सफीदों एसडीएम कार्यालय में नौकरी कर रहे हैं। सरपंची से इस्तीफे के बाद गांव के विकास कार्यों पर असर पड़ रहा था। जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने अब नए सरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वर्ष 2022 में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए थे तो अलेवा खंड के गांव खेड़ी बुल्लां में गुलाब सिंह सरपंच बने थे। गांव में करीब 700 मतदाता हैं और गुलाब सिंह को 400 मत मिले थे और उन्हें 132 मतों से जीत मिली थी। उनके साथ गांव में सात पंच भी चुने गए थे। गुलाब सिंह पौने दो साल तक सरपंच रहे, इसी बीच मार्च 2024 में हरियाणा ग्रुप डी की भर्ती का परिणाम आ गया। इसमें गुलाब सिंह का नाम आ गया।
गुलाब सिंह ने गांव की चौधरी और सरकारी नौकरी में से नौकरी को चुना। सरपंची पद से इस्तीफा देकर गुलाब ने सफीदों SDM कार्यालय में ग्रुप-डी की नौकरी ज्वाइन कर ली। इस बारे में गुलाब सिंह ने कहा कि सरपंच में उसकी ज्यादा रूचि नहीं रही थी, इसलिए ही नौकरी ज्वाइन कर ली। गुलाब सिंह ने स्नातक के साथ JBT का कोर्स किया हुआ है।
गुलाब सिंह के नौकरी ज्वाइन करने के बाद छह-सात माह से गांव में सरपंची का पद खाली पड़ा है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि या तो बहुमत वाले पंच को सरपंच बनाया जाए या फिर दोबारा से सरपंची का चुनाव करवाया जाए। नियमानुसार सरपंच बनाकर गांव में विकास कार्य शुरू करवाए जाएं।