पद संभालते ही एक्शन मोड में सीएम Nayab Singh Saini, कर दिया एक और बड़ा ऐलान:
पद संभालते ही एक्शन मोड में सीएम Nayab Singh Saini, कर दिया एक और बड़ा ऐलान:
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीसरी बार सरकार बना चुकी है और मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार नायब सिंह सैनी पदभार संभाल चुके हैं। नई जिम्मेदारी को संभालते हुए वह शुरू से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश हित में उन्होंने अनेक फैसले लिए हैं। हाल ही में, स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने जरूरत अनुसार विकास कार्यों की योजना तैयार करके लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने और प्राथमिकता के साथ हल करने की भी सलाह दी। इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी TVSN प्रसाद, पंचायत विभाग की ACS अमित अग्रवाल और बाकी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर निकायों में समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 22 अक्टूबर से सुबह से 9 से लेकर 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां वह अपनी समस्याओं को अधिकारियों से साँझा कर सकेंगे और उनका त्वरित समाधान हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें, ताकि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जा सके और प्रदेश के विकास में कोई रुकावट ना आए।