49 लाख परिवार होंगे लाभान्वित गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर:
49 लाख परिवार होंगे लाभान्वित गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर:
केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा वंचितों और गरीबों के उत्थान के लिए समय- समय पर अनेक कल्याणकारी योजना चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अनुसार, सरकार BPL परिवारों को केवल ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। अनुमान है कि लगभग 50 लाख बीपीएल परिवार इस योजना के तहत कवर किए जाएंगे।
12 अगस्त को हुई थी घोषणा
12 अगस्त 2024 को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जींद में संबोधन के दौरान ‘हर घर हर ग्रहणी’ पोर्टल के शुभारंभ की घोषणा की गई थी। इसके तहत, करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को केवल ₹500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान हुआ था। सिलेंडर विक्रेता से ग्रहणी को सिलेंडर अपनी वास्तविक कीमत पर ही लेना होगा, लेकिन बाकी की रकम सब्सिडी के माध्यम से उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
500 रूपए में मिलेगा सिलेंडर
बता दें कि बढ़ती महंगाई के चलते रसोई घर का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना को शुरू किया था, ताकि बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल पाए। ऐसे परिवार जिनकी सालाना आमदनी 1,80,000 रूपए से कम है, उन बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत केवल ₹500 में गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।