हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान, नए विधायक कब लेंगे शपथ
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। दो दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा सत्र की तारीखों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का होगा चयन
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन किया जाएगा। इस कड़ी में घरौंडा से BJP विधायक हरविंदर कल्याण का नाम विधानसभा स्पीकर और जींद से BJP विधायक डॉ. कृष्ण मिढ्ढा का नाम डिप्टी स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। वहीं, सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
कांग्रेस विधायक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक डॉ. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। रघुवीर कादियान विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद, कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि BJP सरकार के शपथग्रहण समारोह के बाद 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हुआ था। बैठक के बाद CM ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि विधानसभा सत्र की तारीखों को लेकर सबके साथ चर्चा हो चुकी है और आने वाले कुछ दिनों में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।