एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने लहराया तिरंगा:
एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने लहराया तिरंगा
भारत को पेरिस ओलंपिक्स में एक भी गोल्ड नहीं मिला था. लेकिन अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग में उसने चार गोल्ड मेडल मिले हैं। भारत की बेटियों ने उसका मान बढ़ा दिया है।
अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय रेसलर्स ने झंडा गाड़ दिया है। भारत ने अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग में 4 गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके साथ ही 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग का आयोजन जॉर्डन के अमान में हो रहा है। भारत के लिए अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, पुलकित और मानसी लाठर ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं रौनक दहिया और साईनाथ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
पुलकित कंदोला: जार्डन में आयोजित हो रही अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप में उचाना हलके के बुडायन गांव की पुलकित कंदोला ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल मुकाबले में पुलकित ने रसिया की पहलवान को 6-3 से पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पुलकित ने दो साल पहले किर्गिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और उस दौरान उसके घुटने में चोट लग गई। इसके बावजूद भी वो खेलती रही और सिल्वर मेडल जीता, लेकिन इस बार पुलकित ने सिल्वर को गोल्ड में बदल दिया।
मानसी लाठर: हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया है। मानसी ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने प्रतिद्विंदी खिलाड़ी पर एकतरफा जीत हासिल की है। इससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। मानसी लाठर ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता था।
नेहा सांगवान: बलाली गांव की लाडली बेटी नेहा सांगवान ने 57 KG में जॉर्डन की राजधानी अमाम में चल रहे UNDER 17 WORLD WRESTLING में गोल्ड मेडल जीत के देश का नाम रोशन किया।