हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले JJP के अनूप धानक समेत 3 बड़े नेता भाजपा में शामिल!
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी उठापटक शुरू है। सत्ता के लोलुप में कई नेताओं ने दलबदल का रास्ता चुन लिया है। जी, हां जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पूर्व नेता अनूप धानक, राम कुमार गौतम और जोगी राम सिहाग रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, जिससे हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को मजबूती मिलेगी।
हरियाणा में जेजेपी पार्टी (JJP) को फिर से झटका लगा है। आज आयोजित हुई रैली में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी में एंट्री कर ली। हरियाणा जन चेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।
हैरानी वाली बात यह रही कि रेप के आरोपों को झेल रहे जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने शामिल नहीं किया। हालांकि पिछले कई दिनों से उन्हें उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं चल रही थी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रैली से नदारद रहे।
रविवार को पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने जेजेपी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने एक साथ पार्टी छोड़ी है। रामकुमार गौतम नारनौंद से विधायक हैं, अनूप धानक पूर्व मंत्री हैं और दो बार उकलाना से विधायक रहे हैं। जोगीराम सिहाग बरवाला से विधायक हैं। तीनों ने रविवार को जींद में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। जींद में रविवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेजेपी से आए तीनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया। इन तीनों के अलावा कई और नेताओं ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली।
जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी नेताओं का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में ये लोग अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे। यह केवल भ्रष्टाचार करने के लिए आते हैं लोगों को सुविधाएं देने नहीं। ये लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करते हैं।