हरियाणा के CM को दुष्यंत चौटाला ने दी चुनौती, कहा- करनाल से लड़कर दिखाएं चुनाव!
हरियाणा के CM को दुष्यंत चौटाला ने दी चुनौती, कहा- करनाल से लड़कर दिखाएं चुनाव!
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है। सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी राजनीतिक पारे को गर्माने लगा है। इसी कड़ी में BJP- JJP गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहें दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा है।
पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नायब सैनी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है “वाकिफ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर तो देखिए करनाल से” इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट में सीएम सैनी को टैग भी किया है।
गौर रहे कि चौटाला ने कांग्रेस को भी राज्यसभा उपचुनाव में कैंडिडेट खड़ा करने की चुनौती दी है। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा है कि 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठगांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके हैं।
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की सीट भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनावों में रोहतक से चुनाव जीते हैं। वे इन दिनों कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा को लेकर लोगों के बीच में हैं।