विनेश फोगाट लगातार 2 मैच जीत सेमीफाइनल में, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री:
विनेश फोगाट लगातार 2 मैच जीत सेमीफाइनल में, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री:
पेरिस ओलम्पिक गेम्स से भारत के लिए आज एक साथ 2 बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खेल मैदान में लगातार अपनी बादशाहत कायम रखने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों ने आज फिर ओलम्पिक में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है। कुश्ती में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है तो वहीं, टोक्यो ओलम्पिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलम्पिक में एक बार फिर से फाइनल में एंट्री कर ली है।
हरियाणा की पहलवान बेटी पेरिस ओलम्पिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की महिला पहलवान को शिकस्त दी है। इससे पहले महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में विनेश फोगाट ने जापान की ओलम्पिक और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी युई सोसाकी को पटखनी देकर सबको चौंका दिया। विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल में यूक्रेन की पहलवान ओक्साना लिवाच को 50 किलोग्राम वर्ग में 7- 5 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। विनेश के पास आज ही भारत के लिए मेडल कंफर्म करने का मौका होगा। उनका सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10.25 बजे खेला जाएगा।