कांग्रेस ने कसी कमर: एक दिन में बनाई दो कमेटी; माकन, हुड्डा, सैलजा समेत 45 नेता शामिल

कांग्रेस ने कसी कमर: एक दिन में बनाई दो कमेटी; माकन, हुड्डा, सैलजा समेत 45 नेता शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने एक ही दिन में दो कमेटियों का गठन किया है।
कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू और कश्मीर शामिल है। जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है। जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को इसका मेंबर बनाया गया है।
इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक हरियाणा के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और एआईसीसी सचिव संबंधित स्क्रीनिंग समितियों के पदेन सदस्य होंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जोर-शोर से जुट गई है। यह कमेटी ही उम्मीदवारों का पैनल फाइनल करेगी। प्रदेश में अक्तूबर के महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं।
हरियाणा के अलावा कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वीरवार को चुनाव रणनीति समिति का भी गठन किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को समिति का चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को कन्वीनर नियुक्त किया गया है। समिति में 45 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें सभी धड़ों के प्रमुख नेता शामिल हैं। बाबरिया ने समिति की पहली बैठक दस अगस्त को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में बुला ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैठक में सभी सदस्य पहुंचते हैं या फिर कमेटी का बायकॉट करते हैं।