हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा सीटों पर दावेदारी जारी है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है। मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना विधानसभा सीट से हमारा परिवार चुनावी रण में होगा। मेरा बेटा बृजेन्द्र सिंह हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुका है और अब बेटे ने उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में आवेदन किया है। मैं समझता हूं कि उचाना हल्के से चुनाव लड़ने के लिए उससे बेहतर उम्मीदवार नहीं है। मैंने ये भी समझा कि राजनीति के इस युग में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, वहीं अच्छा रहेगा।
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं 5 बार और मेरी पत्नी एक बार उचाना से विधायक रह चुकी है। भले ही उचाना हल्के से बीरेंद्र सिंह ने दावा ठोक दिया हो लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें झटका दे चुकी है जबकि उस टाइम उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह हिसार लोकसभा क्षेत्र से सिटिंग सांसद थे।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी यही सोचा कि हमारी राजनीति ऐसे युग की तरफ जा रही है।” उन्होंने कहा कि मैं ये मानकर चलता हूं कि बेस्ट कैंडिडेट उतारने के लिए हरियाणा में पार्टी को ये आकलन करना चाहिए कि हमारी कौनसी सीट मजबूत है।
बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि 90 सीटों में से जितनी मजबूत सीटें हैं उनपर मजबूत उम्मीदवार उतारने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सर्वे होना चाहिए कि कौनसी सीटें कमजोर हैं वहां मजबूत कैंडिडेट कांग्रेस को उतारने चाहिए। ऐसे कैंडिडेट हरियाणा को नई दिशा में लेकर जाएंगे।