हरियाणा के पूर्व BJP मंत्री का विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार:
हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि वे कांग्रेस के स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा को चुनौती देते हैं कि वे 2004 से 2014 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल और अब पांच साल में हलके के लिए क्या काम करवाएं, यह बात दें।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल के खास पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान किया है। शनिवार को अपने कार्यालय में ग्रोवर बोले, मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि मैं पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पीछे-पीदे जाऊं और प्रदेश की जनता को बताऊंगा कि 10 साल के राज में हुड्डा ने कुछ नहीं किया।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि मेरी इच्छा प्रदेश में संगठन के लिए काम करने की है और संगठन जहां भी जिम्मेदारी सौंपेगा, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में रोहतक के लोगों ने उन्हें विधायक चुना था और बतौर सहकारिता मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने रोहतक शहर को विकास कार्यों की अनेक सौगातें दीं जबकि कांग्रेस की मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा बिल्कुल मौन धारण किए हुए हैं। अंबेडकर चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक और अंबेडकर चौक से लेकर नई अनाज मंडी तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाने का काम किया। रोहतक मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू करवाने, रोहतक से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन चलाने, 90 से अधिक कॉलोनियों को वैध करवाने, पार्क बनवाने और MDU में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने का काम किया।
ग्रोवर ने कहा कि वे कांग्रेस के स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा को चुनौती देते हैं कि वे 2004 से 2014 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल और अब पांच साल में हलके के लिए क्या काम करवाएं, यह बात दें। जबकि उन्होंने पांच साल विधायक व मंत्री रहते और अब विधायक न होते हुए भी शहर में काम करवाएं।
ग्रोवर की घोषणा से सियासी पंडित सकते में, मुख्यमंत्री बताकर गए भावी मंत्री
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की घोषणा से सियासी पंडित सकते में है। किसी के यकीन नहीं हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनीष ग्रोवर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्योंकि वे न केवल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफी करीबी हैं, नायब सैनी भी पार्टी कार्यालय में उनको भावी मंत्री बताकर गए थे।
Continue Reading