अब मिडिल क्लास के घर का सपना होगा पूरा, बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान:
अब मिडिल क्लास के घर का सपना होगा पूरा, बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान:
देशभर में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की तरफ से आम बजट पेश किया गया हैं। जिसमें मिडिल क्लास के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब मिडिल क्लास के घर का सपना पूरा होगा। वित्त मंत्री ने इसके लिए एलान किए हैं। आईए देखते हैं पूरी खबर विस्तार से।
देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी 3.0 के तहत आज पहली बजट को पेश किया गया। बजट पेश के दौरान कई बड़ी फसलों पर मोहर लगाया गया। आपको बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की तरफ से मिडिल क्लास के लोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है। PM आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अन्तर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तीन करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण की घोषणा की गई है, जिसके लिए आवश्यक धनराशि का प्रबंध बजट में किया जा रहा है। आम आदमी के घर का सपना पूरा हो, इसके लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री जी की तरफ से बताया गया कि PMआवास योजना शहरी 2.0 के तहत एक करोड़ परिवारों को 10 लाख करोड रुपए का निवेश से आवास मुहैया करवाया जाएगा।
इसके साथ ही वित्त मंत्री की तरफ से सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाया जाएगा। आपको बता दें वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को सस्ते घर के साथ में मुफ्त बिजली तक का लाभ दिया गया है। वहीं मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए न्यू टैक्स रिजीम में भी बदलाव किया है। ऐसे में जानते हैं कि मिडिल क्लास को क्या-क्या मिला है। कम ब्याज सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है। वही खबर है की हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेर रॉकेट की तरफ बढ़ने लगे हैं। इसके तहत मनराज हाउसिंग फाइनेंस, सहारा हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन और स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेरों में चार से पांच फ़ीसदी तक बढ़ोतरी देखा गया है। वही जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, रिलायंस होम फाइनेंस, रोपो होम फाइनेंस और आवास फाइनेंसर के शेयर में 1 से 2 फ़ीसदी का बढ़ोतरी हुआ है।