अब हरियाणा में नहीं होगी बिजली की कमी, हरियाणा को मिलेंगे वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट..

अब हरियाणा में नहीं होगी बिजली की कमी, हरियाणा को मिलेंगे वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट..
केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के बीच MOU हुआ। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा,शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल,मुख्यमंत्री नायब सिंह मौजूद रहे। NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और गुरुग्राम, फ़रीदाबाद नगर निगम के बीच MOU हुआ। केंद्र सरकार के साथ मिलकर दोनों शहरों में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सेटअप किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज हरियाणा के लिए बहुत खुशी की बात है कि आज गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम तथा NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच में एक समझौता हुआ है। जिसके माध्यम से गुरुग्राम और फरीदाबाद में कुड़े-कचरे से ग्रीन चारकोल बनाने के संयंत्र स्थापित होंगे। 1500-1500 टन की क्षमता के ग्रीन चारकोल संयंत्र लगाए जाएंगे। इन संयंत्रों पर लगभग 500-500 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
आपको बता दें कि हर साल में हरियाणा बिजली की जनता परेशान रहती थी। इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में कचरे से बिजली पैदा की जाएगी। हरियाणा में बिजली की जरूरतें को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। गर्मी के दिनों में हर साल बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इसी बीच सीएम नायब सैनी और मनोहर लाल की मौजूदगी में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के बीच MoUसाइन हुआ।
