आतंकी हमले में शहीद हुए जींद के जवान प्रदीप के परिवार को, CM ने की सरकारी नौकरी देने की घोषण!

आतंकी हमले में शहीद हुए जींद के जवान प्रदीप के परिवार को, CM ने की सरकारी नौकरी देने की घोषण!
हरियाणा सरकार ने शहीद प्रदीप नैन की शहादत को किया सलाम, CM सैनी ने की 2 बड़ी घोषणा
CM नायब सैनी ने शहीद नैन के परिवार को 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक मेंबर को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। शहीद प्रदीप नैन की पार्थिव देह काफिले की शक्ल में गांव लाई गई। लोगों ने छतों पर चढ़कर उनकी पार्थिव देह पर फूल बरसाए। यह फोटो शहीद प्रदीप नैन की गर्भवती पत्नी की है।
6 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा का जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए थे। आज प्रदीप का राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव जाजनवाला में अंतिम संस्कार किया प्रदीप को चचेरे भाई कुलदीप ने मुखाग्नि दी। प्रदीप को श्रद्धांजलि देने के लिए नरवाना ही नहीं हरियाणाभर से हजारों लोग पहुंचे।
शहीद प्रदीप नैन की पत्नी गर्भवती है। उनका पूरा परिवार इंतजार में था कि वह वापस आकर समय बिताएंगे। जब उसका पहला बच्चा इस दुनिया में आएगा तो खुशियां मनाएंगे, लेकिन होनी को कुछ ही मंजूर था। परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके घर नए जीव के आने से पहले प्रदीप की जगह उसका पार्थिव शरीर घर आएगा। माता-पिता टकटकी लगाए बैठे थे कि प्रदीप छुटियो में घर आएगा, लेकिन आज प्रदीप का शव तिरंगे में लिपटा आया। जिसके बाद उसकी पत्नी व मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जींद जिले के जाजनवाला गांव के लांस नायक प्रदीप नैन के जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में शहीद हो जाने पर गहरा दुख व शोक व्यक्त किया। श्री प्रदीप नैन 1-पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे। वे 6 जुलाई को शहीद हो गए थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी व बहन हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार 1 करोड़ रुपये की राशि तथा अनुकंपा आधार के तहत एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी।